अष्टांग योग
Ashtang Yoga

200.00

AUTHOR: OM PRAKASH TIWARI
PUBLISHER: KAIVALYADHAMA SAMITI LONAVLA
LANGUAGE: HINDI
EDITION: 2016
ISBN: 9788189485566
PAGES: 62
COVER: PAPERBACK
OTHER DETAILS 8.6″ X 5.6″

In stock

Description

अष्टांगयोग की विषयसामग्री का प्रारम्भ शिष्य की जिज्ञासा से होता है

चर्चा का विषय है संयम । उनके दृष्टिकोण से संयम के बिना संसार की कोई भी ( प्रत्येक ) वस्तु निरर्थक है । मनुष्य को प्रत्येक क्षेत्र में उसकी सीमा का ज्ञान आवश्यक है । आहार संयम की आधारशिला है ।

इसलिये वे कहते हैं “प्रथम सूक्षम भोजन खावे , क्षुधा मिटे नहिं आलस आवे” आदि , तथा मन के क्षेत्र में :-

” काम क्रोध मद लोभ अरु राखे ना अभिमान ।

रहै दीनताई लिये लगे न माया बान “

कह कर उन्होंने संयम का प्रभाव दोनों स्तर पर बताया है मानसिक एवं शारीरिक ।

इसके बाद यम – नियम आदि की विस्तार से चर्चा है ।

यम के उन्होंने दस अंग माने हैं । जिसमें स्पष्ट है कि उन्होंने वसिष्ठसंहिता का अनुसरण किया है , पतंजलि का नहीं । उनके अनुसार अंहिसा का प्रभाव व उपयोग मानसिक व शारीरिक दोनों ही स्तर पर संयम की तरह होना चाहिये । यही बात नियम के बारे में भी लागू होती है ।

आसन के बारे में वे कहते हैं

“चौरासी लख आसन जानो , योनिन की बैठक पहिचानो , तिन में चौरासी चुग लीन्हें दुरलभ भेद सुगम सो कीन्हें , ‘तिनमें दोय अधिक परधान’ ।

अतः स्पष्ट है कि वे पद्मासन और सिद्धासन को आधिक महत्व देते हैं । उन के अनुसार शेष आसन निरोगी शरीर रखने के लिये हैं , और उपर्युक्त दो ही आसन योग साधने के लिये हैं । “अरु आसन सब रोग भजावें । ये दो आसन योग सधावै ”आसन के बाद उन्होंने दस वायु का वर्णन किया है तथा यह बताया है कि उनका स्थान कहां – कहां है तथा उनके क्या – क्या कार्य हैं ।

तत्पश्चात् शरीर में स्थित भिन्न – भिन्न चक्रों का वर्णन है । यह बड़े ही विशद् रूप से है , जो हठप्रदीपिका या घेरण्डसंहिता में नहीं मिलता है । चक्रों के साथ ही नाडी तथा प्रणव के बारे में बताते हुए प्राणायाम करते समय मात्रा के रूप में उसका उपयोग बताया है ।

इन्होंने प्राणायाम के आठ प्रकार बताये हैं और तत्पश्चात् प्रत्याहार का वर्णन किया है । वे कहते हैं

“विषय ओर इन्द्री जो जावे अपने स्वादन को ललचावे ।

तिनकी और न जाने देई प्रत्याहार कहावे सोई” ।।

वे यह मानते हैं कि प्रत्याहार , प्राणायाम की सफलता पर निर्भर करता है ।

Additional information
Author

Language

Reviews (0)

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “अष्टांग योग
Ashtang Yoga”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shipping & Delivery