श्रीराम भगवान थे या परमात्मा का अवतार थे ?
या श्रीराम एक महापुरूप थे ?
हम कुछ भी मानें , इतना अवश्य है कि उन्होंने अपने जीवन में वह कार्य किया जो एक महान आत्मा ही कर सकता है ।
ऐसा क्या किया श्रीराम ने ?
यह तो हम जानते हैं कि उन्होंने दुष्ट राक्षसों और उनके राजा रावण का वध क्या राक्षस दुष्ट थे ?
क्या रावण इतना बुरा व्यक्ति था कि उसका वध करना रावण कौन था ?
राक्षस कौन थे ?
कहते हैं कि लाखों वर्ष पूर्व पृथ्वी पर प्रलय आई थी और सम्पूर्ण पृथ्वी ज में डूब गई थी । सब कुछ नष्ट हो गया था । केवल कुछ भाग , जो बहुत ऊँचे थे , जल से बाहर रह गये थे और वहाँ कुछ लोग बच गये थे । उस बची हुई भूमि में देवलोक भी था । ऐसी मान्यता है कि यह वही क्षेत्र था जिसे आजकल तिब्बत कहते हैं । देवताओं में एक वृद्ध तपस्वी ब्रह्मा थे जो उनके पितामह माने जाते थे । देवलोक का राजा इन्द्र था । देवलोक में सुख और शान्ति थी । लोग परिश्रम करते थे और उन्नति करते थे ।
Reviews
There are no reviews yet.