स्वराज्य दान
Swarajya Dan

300.00

Only 2 left in stock

Description

स्वराज्य – दान Swarajya Dan ” भूल जाना मनुष्यता की बात नहीं । मनुष्यों में और अन्य प्राणियों में स्मरण शक्ति का ही अन्तर है । मनुष्य तो उन्नति कर रहा है किन्तु अन्य प्राणी उन्नति नहीं कर रहे । इसका कारण स्मरण शक्ति ही है । पूर्व अनुभवों का मनन करके ही विचारों को आगे ले जाया जा सकता है । अन्य प्राणी अपने अनुभवों को भूल जाते है , इससे वे अपनी भुलों को सुधार नहीं सकते । मनुष्य अपनी देखी – गुनी , अनुभव अथवा विचार की हुई बातों का स्मरण करके ही उन्नति के मार्ग पर चलता आ रहा है । लिखने की विद्या का आविष्कार भी तो स्मरण किया को और अधिक स्थायी करने के लिए ही किया गया है । ” यह सब जानते हुए भी आप मुझे क्यों कहते हैं कि जो अन्याय और अत्या चार मुझ पर अथवा मेरे भाई – बन्धुओं पर हुए हैं , मैं उनको भूल जाऊँ ? भुल जाऊँगा तो फिर उनकी पुनरावृत्ति कैसे रोकी जा सकेगी ? ” यह वार्तालाप नई दिल्ली में कर्जन रोड पर एक कोठी के ड्राइंग रूम में , एक गद्देदार आराम – कुर्सी पर बैठे हुए अधेड़ आयु के पुरुष और उसके सामने खड़े हुए एक युवक में हो रहा था । युवक की आयु लगभग पच्चीस वर्ष की प्रतीत होती थी । युवक ने यह बात उस अधेड़ आयु के पुरुष के इस कथन के उत्तर में कही थी ” नरेन्द्र , देखो , तुम्हारी माता का देहान्त हो चुका है । तुम दो वर्ष के थे जब तुम्हारे पिता मारे गए थे । तब से तुम्हारी माता ने बहुत धैर्य और परिश्रम से तुम्हारा पालन – पोषण कर तुम्हें इतना बड़ा किया है । यह बीस – बाईस वर्ष की तपस्या किसलिए की गई थी ? इसलिए ही न कि तुम पढ़ – लिखकर बड़े हो जाओ , विवाह करो और अपने पिता का वंश चलाओ । तुम्हारे लिए यही अवसर है कि तुम अपनी माँ की इच्छा पूर्ण कर उसकी पवित्र स्मृति को चिरस्थायी बनाओ । मैंने तुम्हारे लिए एक बहुत अच्छी लड़की ढूंढ़ी है । वह पढ़ी – लिखी है , सुन्दर है , सुशील है , सुघड़ है और अति मीठा बोलने वाली है । एक बार चलकर लड़की को देख लो । देखो , मां के परिश्रम का स्वाभाविक फल यही है । वह बेचारी जीती होती तो बहू लाने की बात सुनकर कितना आनन्द अनुभव करती । ”

२ युवक का कहना था , ” बाबा जी , आप नहीं जानते कि माताजी ने मुझे पढ़ाया – लिखाया क्यों है । आप समझते हैं कि पिताजी के वंश को चलाना ही उनके इस प्रयास का ध्येय था । यह तो बहुत ही छोटी बात है । वे इस प्रकार के छोटे विचारों की स्त्री नहीं थी । मैं आपको बताता हूँ । मैंने मैट्रिक पास करने के पश्चात् एक बार उनसे कहा था , ‘ माँ , तुम्हें मेरे लिए बहुत गरीबी सहन करनी पड़ रही है । यदि तुम कहो तो मैं कहीं नौकरी कर लूँ । अब कहीं – न – कहीं तो नौकरी मिल ही जाएगी । ‘ ” माता जी ने मेरी बात सुन , माथे पर त्योरी चढ़ाकर कहा था , ‘ देखो , नरेन्द्र , तुम्हारे चाचा जो कुछ भेजते हैं उससे तो तुम्हारी फीस और किताबों का खर्च भी नहीं चलता । घर और तुम्हारी शेष आवश्यकताओं के लिए मुझे कपड़े सीने का काम करना पड़ता है । तुम्हें अखाड़े से कसरत करके आने पर बादाम और दूध देने तथा तुम्हारे कपड़े और अन्य आवश्यक बातों के लिए मैं जो दिन – रात मेहनत कर रही हूँ वह क्या केवल तुम्हें तीस रुपये मासिक का क्लर्क बनाने के लिए है ? तुम्हारे खाने , पहनने , पुस्तकों और स्कूल इत्यादि की फीस के लिए , रात – रात भर बैठकर लोगों के कपड़े सी – सीकर , मैं अपनी आँखें इसलिए खराब नहीं कर रही कि तुम विदेशी सरकार की नौकरी करने के योग्य हो जाओ । देखो , बेटा , मैं तुम्हें सबल और योग्य इसलिए बना रही हूँ कि तुम अपने पिता और मेरे अपमान का बदला ले सको । मैं आज फिर तुम्हें उस अपमान की कहानी सुनाती हूँ । ‘ सन् १ ९ १ ९ , अप्रैल मास के दिन थे । महात्मा गांधी पंजाब आ रहे थे और पंजाब सरकार ने उन्हें आने से रोक दिया था । जब उन्होंने आने का हठ किया तो सरकार ने उन्हें बन्दी बना लिया । लोगों ने हड़ताल कर दी , जो कई दिन तक रही । उस समय तुम दो वर्ष के थे । तुम्हारे पिता हाल बाजार में बिसाती की दूकान करते थे । वे भी दूकान बन्द करके घर आ बैठे । ‘ वैशाख की संक्रान्ति थी । उनके मन में आया कि ‘ दरबार साहब ‘ में स्नान तथा दर्शन कर आवें । मैं भी साथ जाती , परन्तु तुम्हारी बहन , राधा , पेट में थी । अतएव में और तुम घर पर रहे और वे एक लोटा लेकर दरबार साहब चले गए । उनका विचार था कि अमृतसर के जल का लोटा भरकर मेरे और तुम्हारे लिए लावेंगे । ‘ वे गए और फिर नहीं आए । सायंकाल तक में प्रतीक्षा करती रही । उनके न आने पर में बेचैन हो उठी । मुहल्ले में हल्ला मच गया कि जलियांवाला बाग में • लोग जलसा कर रहे थे कि फौज ने गोली चलाकर सहस्रों लोगों को मौत के घाट उतार दिया । मेरा माथा ठनका । यद्यपि वे कभी ऐसे जलसे – जुलूसों में सम्मिलित नहीं होते थे , फिर भी मुझे विश्वास – सा होने लगा था कि वे वहीं पर मारे गए हैं । मैंने तुम्हें एक पड़ोसन के घर छोड़ा और जलियांवाला बाग को चल पड़ा

मुहल्ले के लोगों ने मना किया , पर मैं उतावली हो रही थी । वे कहते थे कि संध्या होते बाली है और ‘ कर्फ्यू – आर्डर ‘ लगा हुआ है , किसी फौजी ने देख लिया तो वह गोली मार डालेगा । मैं भगवान् के भरोसे पर थी । बाजार गुनसान पड़े थे । कोई पक्षी तक भी फड़क नहीं रहा था । मैं मकानों के साथ – साथ होती हुई चली गई । मेरे मन में मेरे अपने लिए भय नहीं था । मुझे विश्वास सा हो रहा था कि तुम्हारे पिता जीवित नहीं है । जीवित होते तो अवश्य पर लौट आते इस बात का करना मेरे लिए नितान्त आवश्यक था । मैं चलती गई तबतक प्रकाश पर्याप्त था , मैं वहाँ जा पहुंची । ‘ जलियांवाले अहाते में जाने के दो मार्ग है । एक बड़ा फाटा है , और दूसरे को तो केवल खिड़की ही कहना चाहिए । मैं फाटक के मार्ग से भीतर गई थी । सामने हाय – हाय मची हुई थी । हजारों लोगों के मुख से आर्तनाद निकल रहा था । कोई – कोई बिरला उनमें खड़ा अपने किसी सम्बन्धी को पहचान रहा था । ये , अपने सम्बन्धियों को ढूँढ़ने वाले , कभी – कभी शवों को घसीटकर इधर – उधर करते थे । कभी कोई पानी मांगता तो सुनने वाले सिवाय दुःख अनुभव करने के और कुछ नहीं कर सकते थे । सूर्यास्त होने में कुछ मिनट ही रह गए थे और ढ़ने वाले अनुभव कर रहे थे कि शीघ्र ही उनको लौट जाना है । सूर्यास्त के पश्चात् शव ले जाना तो एक तरफ रहा , उनका पर पहुँचना भी भय रहित नहीं रह जावेगा । ‘ मैं इस भयानक दृश्य को देख हतोत्साह हो गई । मेरा दिल बैठने लगा और मैं अपनी टाँगों पर खड़ी भी न रह सकी । जहां में बैठी थी वहाँ समीप ही एक घायल पड़ा था । वह मुझे देखते ही पानी मांगने लगा । मैंने उसकी ओर देखा उसकी जांघ में गोली लगी थी और वह हिल नहीं सकता था । वहाँ न लोटा था , न कुआँ । पानी लाती भी तो कहाँ से ? मेरे आंसू बहने लगे । ‘ जिन ढूंढ़ने वालों को अपने आदमी मिल जाते थे वे उन्हें उठाकर चले जा रहे थे । उनमें से एक आदमी मुझे चुपचाप बैठे और रोते देख बोला , ‘ माई , जल्दी पती जाओ । साढ़े सात बज रहे हैं । ‘ कर्फ्यू आर्डर ‘ का समय हो गया है । इतना कहते कहते वह रुक गया । वह खड़ा हो गया । शायद वह मेरी गर्भावस्था जान गया था और मन में कुछ सोचकर पूछने लगा , ‘ तुम इसे कहाँ से जाना चाहती हो ? ” उसने समीप पड़े घायल को मेरा सम्बन्धी समझ लिया था । ‘ मैंने कहा , ‘ इसे थोड़ा पानी पिला दो । मैं उसे होटों पर जुवान फेरते देख तुम्हारे पिता के विषय में मूल गई थी । वह आदमी विचार में पड़ गया । बोला , ‘ बहन , यहाँ पानी नहीं है । चलो , मैं इसे उठाकर से चलता है । आपको इसे कहाँ ले चलता है ? ‘ ‘ मुझे तुम्हारे पिता की याद आ गई । मैंने कहा , ‘ मैं इसे नहीं जानती , मैं तो किसी और को ढूँढ़ने आई थी । ‘ ‘ वह मिला ? ‘ ‘ नहीं , अभी नहीं । मुझ में यह सब कुछ ढूंढ़ने की हिम्मत नहीं रही । ‘ ‘ वह आपका क्या है ? ‘ ‘ मेरे पति हैं । ‘ उस भले पुरुष के मुख पर दया की झलक दिखाई दे रही थी । वह बोला , ‘ चलो , उसे भी देख लो , बहन ! शायद उसे भी पानी की आवश्यकता हो । ‘ ‘ उसने मुझे आश्रय दे उठाया और हम ढूंढ़ने लगे । अहाते के एक ओर एक दीवार थी और सबसे अधिक लाशें उसी दीवार के समीप थीं । एक स्थान पर लागों का ढेर लगा था । मैं ढूँढ़ती हुई वहाँ पहुँची । उफ ! कितना भयंकर दृश्य था । अब भी स्मरण आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं । एक – एक शव को पकड़कर मुख देखती थी और पहचानती थी । जब निश्चय हो जाता था कि तुम्हारे पिता नहीं हैं , तो उसे घसीटकर एक तरफ कर देती थी और फिर दूसरों को देखती थी । सभी लोग इस प्रकार कर रहे थे । इस पर भी यह कार्य इतना कठोरतापूर्ण था कि साधारण परिस्थिति में कोई अति कठोर हृदय भी शायद ही वैसा कर सकता । मुझसे यह कुछ न हो सकता , यदि वह भला पुरुष मेरी सहायता न कर रहा होता । आखिर लाशों के एक ढेर के नीचे से उनका शव भी निकला । उनके सिर में गोली लगी थी और खोपड़ी के दो टुकड़े हो गए थे । उनका मुख पहचाना नहीं जाता था , परन्तु कपड़ों से पहचान गई थी । उनको देख अपनी क्षीण सूत्रवत् आशा , कि शायद वे भी घायल पड़े हों , विलुप्त हुई जान मैं गश खाकर गिर पड़ी । ‘ जब मुझे चेतना हुई तो वही भला पुरुष मेरे मुख पर पानी के छींटे लगा रहा था । अँधेरा पर्याप्त हो चुका था इसलिए पहले तो मैं उसको पहचान भी नहीं सकी । इस समय उसके साथ एक आदमी था । वह हाथ में एक गगरा पानी लिये खड़ा था । जब पहचान गई तो मैंने पूछा , ‘ उसे पानी पिलाया है , भैया ? ” ‘ बहिन , जब तुम बेहोश हो गई थीं , मैं पानी लेने चला गया । मैंने विचार किया था कि तुम्हें सचेत करने के लिए भी तो पानी चाहिए । बाजार में कुआँ तो था पर गगरा नहीं था । एक मकान का दरवाजा खटखटाया और लोटा और गगरा मांगा । उस घर वालों ने एकदम इन्कार कर दिया । कई स्थानों पर यत्न करते करते ये सज्जन मिले । घर पर ये अकेले थे । जब मैंने अपना आशय वर्णन किया , तो दांतों को पीसते हुए गगरा और लोटा ले मेरे साथ चल पड़े । इस सब प्रयत्न में सहायता नहीं कर सकते । ‘ एक घण्टा लग गया है , और इस बीच वह आदमी चल बसा है । अब हम उसकी ‘ मैं पगली – सी इन बातों को सुन रही थी । मुझे न तो अपनी जान का भय रह गया था और न ही उनके भय का अनुमान लगाने की मुझमें शक्ति रह गई थी ।

 

Additional information
Author

Reviews (0)

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “स्वराज्य दान
Swarajya Dan”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Gurudutt
वैद्य गुरुदत्त, एक विज्ञान के छात्र और पेशे से वैद्य होने के बाद भी उन्होंने बीसवीं शताब्दी के एक सिद्धहस्त लेखक के रूप में अपना नाम कमाया। उन्होंने लगभग दो सौ उपन्यास, संस्मरण, जीवनचरित्र आदि लिखे थे। उनकी रचनाएं भारतीय इतिहास, धर्म, दर्शन, संस्कृति, विज्ञान, राजनीति और समाजशास्त्र के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय शोध-कृतियों से भी भरी हुई थीं।
Shipping & Delivery